विदेश

Published: Aug 12, 2020 09:43 PM IST

बेलारूस प्रदर्शनबेलारूस: चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन, 1000 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Google/AFP

मिंस्क: बेलारूस (Belarus) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) परिणाम के खिलाफ ताजा प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 1,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। देश के गृह मंत्रालय (Home Ministry) के प्रवक्ता ओल्गा चोमोडोनोवा (Olga Chemodanova) ने बुधवार को बताया कि मंगलवार, दिन और रात में बेलारूस के करीब 25 शहरों में रैलियां हुईं। हजारों की संख्या में लोग तीन रातों से राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ राजधानी मिंस्क और अन्य शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं।

केन्द्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार को हुए मतदान में राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) 80 प्रतिशत मत के साथ छठी बार पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान काफी लोकप्रिय विपक्षी उम्मीदवार स्वित्लाना सिखानोउस्काया को महज 10 प्रतिशत वोट मिले हैं। लुकाशेंको पिछले 26 साल से बेलारूस के राष्ट्रपति के पद पर बने हुए हैं। चुनाव के बाद हो रहे प्रदर्शनों को रेाकने के लिए तैनात पुलिस ने भीड़ के खिलाफ लाठी, आंसू गैस के गोले और रबड़ बुलेट का प्रयोग किया है। सोमवार को मिंस्क में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)