विदेश

Published: Nov 09, 2020 08:37 AM IST

अमेरिका गोलीबारीकुत्ते को लेकर हुई बहस में चली गोलियां, 8 लोग घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नेशविल (अमेरिका). अमेरिका के टेनेसी (Tennessean)में एक कुत्ते को (Canine dispute) लेकर हुई बहस के बाद गोलियां चलने से आठ लोग घायल हो गए। नेशविल पुलिस (Nashville Police) ने बताया कि वह इस मामले में दो संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है। मेट्रोपॉलिटन नेशविल पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने पर रविवार देर रात एक बजे के बाद नेशविल पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों में से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। बयान में कहा गया कि दो संदिग्ध बहस कर रहे थे और उनमें से एक के पास कुत्ता था। जिस शख्स के पास कुत्ता था, उसने बंदूक (हैंडगन) निकाल ली और फिर दूसरा संदिग्ध वहां से चला गया, लेकिन वह थोड़ी देर बाद एक बंदूक और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस आया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके से एक बंदूक (हैंडगन) बरामद हुई है और मामले की जांच जारी है।(एजेंसी)