विदेश

Published: Dec 30, 2020 08:53 PM IST

पुतिन-नवलनीज़हर के अटैक से ठीक हुए नवलनी की मुश्किलें बढ़ीं, धोखधड़ी मामले में जांच फिर से हुई शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मॉस्को: रूसी अधिकारियों (Russians Officials) ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladamir Putin) के आलोचक एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) के खिलाफ धोखधड़ी (Cheating) के आरोपों से जुड़े एक मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है।

रूस की मुख्य जांच एंजेसी ‘द इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ (The Investigative Committee) ने मंगलवार को कहा कि उसने नवलनी के खिलाफ उनके भ्रष्टाचार रोधी न्यास (Anti Corruption) और अन्य संगठनों में लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर के निजी चंदे में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोपों से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगस्त में ‘नर्व एजेंट’ जहर (Nerve Agent Poison) दिये जाने के बाद से नवलनी जर्मनी में हैं। नवलनी ने रूस सरकार (Russian Government) के नए आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खीज का दर्शाता है। नवलनी ने ट्वीट किया, ”लगता है कि पुतिन आपा खो बैठे हैं।”