विदेश

Published: Mar 24, 2021 08:37 PM IST

Nepal Corona Virusभारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त के बीच नेपाल ने में हाई अलर्ट, उठाए ये कदम 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

काठमांडू: भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच नेपाल (Nepal) ने बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्रों (Border Area) में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया। सशस्त्र पुलिस बल छिन्नमस्ता ब्रिगेड मुख्यालय ने कहा कि देश के ‘प्रोविंस-2′ के आठ जिलों में पारगमन बिन्दुओं पर कड़ी जांच की जा रही है।

भारत से इस प्रांत की 464 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है जो पूर्व में सप्तारी जिले से पश्चिम में पारसा जिले तक है। सशस्त्र पुलिस बल को भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले लोगों की कड़ी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बल के उपमहानिरीक्षक चंद्रप्रकाश गौतम ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सभी आठ जिलों में पारगमन बिन्दुओं पर सीमावर्ती चौकियों में स्वास्थ्य डेस्क स्थापित करने और कोविड-19 संकट प्रबंधन समिति तथा स्थानीय सरकारों से समन्वय के निर्देश दिए हैं।