विदेश

Published: May 22, 2021 09:04 AM IST

Nepal Politicsनेपाल में ओली और राष्ट्रपति ने मिलकर विपक्ष को दिया करारा झटका, नवंबर में मध्यावधि चुनाव की घोषणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

काठमांडू. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने शुक्रवार आधी रात को संसद भंग कर दी और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की। भंडारी ने यह घोषणा संसद भंग करने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) की सिफारिश का समर्थन करने के बाद की। राष्ट्रपति कार्यालय से प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि संसद को भंग कर दिया गया है और नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (7) के आधार पर मध्यावधि चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है।

मंत्री परिषद ने पहले चरण का चुनाव (Elections) 12 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को कराने की सिफारिश की। नेपाल के राजनीतिक संकट ने शुक्रवार को उस वक्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और विपक्षी दलों दोनों ने ही राष्ट्रपति को सांसदों के हस्ताक्षर वाले पत्र सौंपकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रधानमंत्री ओली विपक्षी दलों के नेताओं से कुछ मिनट पहले राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास पहुंचे और अपनी सूची सौंपी।(एजेंसी)