विदेश

Published: Mar 16, 2021 10:14 AM IST

Australian News‘न्यूज कॉर्प' ने ऑस्ट्रेलियाई समाचार के लिए फेसबुक पे सौदा किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कैनबरा. फेसबुक (Facebook) और ‘न्यूज कॉर्प’ (News Corp) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में खबर के वास्ते भुगतान करने के लिए नया समझौता करने की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की संसद ने करीब तीन सप्ताह पहले एक कानून पारित किया था, जिसके तहत डिजिटल कम्पनियों का खबरें दिखाने के लिए भुगतान करना अनिवार्य हो गया है। न्यूयॉर्क स्थित ‘न्यूज कॉर्प’ विशेष तौर पर अमेरिका, (America) ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में समाचार (Australian News) देता है।

उसने कहा कि उसने फेसबुक के साथ कई साल का एक समझौता किया है। यह समझौता गूगल (Google) के साथ पिछले महीने किए गए समझौते से मिलता-जुलता है। न्यूज कॉर्प ने एक बयान में कहा कि ‘स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया’, न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया की सहायक कम्पनी है और उसने भी एक नया समझौता किया है जो मौजूदा फेसबुक समझौते पर आधारित है। इससे पहले, फेसबुक ने तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों ‘प्राइवेट मीडिया’, ‘स्वाट्ज मीडिया’ और ‘सोलस्टिक मीडिया’ के साथ आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे। फेसबुक ने एक बयान में कहा था कि वाणिज्यिक समझौते के संदर्भ में अगले 60 दिन में पूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। (एजेंसी)