विदेश

Published: Jun 21, 2020 12:46 PM IST

अमेरिका गोलीबारीसायराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सायराक्यूज(अमेरिका). मध्य न्यूयॉर्क में ‘‘जश्न” के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल हो गए। सायराक्यूज पुलिस प्रमुख केंटन बकनर ने बताया कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में घायल हुए नौ लोगों में से एक की हालत गंभीर है। बकनर ने सायराक्यूज के मेयर बेन वाल्श के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तत्काल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और जांच अभी शुरुआती चरण में है। बकनर ने बताया कि सायराक्यूज के अधिकारी एक कार चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद रात नौ बजे से ठीक पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों को बताया कि ‘‘सैकड़ों” लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई गईं।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि उनके अधिकारियों ने गोलियां चलने की आवाजें नहीं सुनीं। वाल्श ने बताया कि सायराक्यूज के व्यावसायिक इलाके के निकट जश्न मनाया जा रहा था, तभी गोलियां चलीं। इस समारोह के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मेयर ने कहा, ‘‘हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं देते।” अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जश्न क्यों मनाया जा रहा था।(एजेंसी)