विदेश

Published: Oct 09, 2022 12:30 AM IST

North Koreaअमेरिका-दक्षिण कोरिया के अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया ने समुद्र में मिसाइल दागीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

सोल. दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने रविवार को पूर्व समुद्री क्षेत्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागीं है। उत्तर कोरिया के हथियारों के जखीरे में यह सबसे नया हथियार है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल रविवार तड़के दागी गई है, हालांकि उन्होंने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी, यहां तक कि मिसाइल की मारक क्षमता के बारे में भी कुछ नहीं कहा। जापान की सरकार ने भी कहा कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागीं है, जो संभवत: बैलिस्टिक मिसाइल है।

वहीं, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। (एजेंसी इनपुट के साथ)