विदेश

Published: Aug 05, 2022 09:21 AM IST

Grenade Attack पाकिस्तान में राष्ट्रीय ध्वज बेच रही दुकान पर हमला, एक की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पाकिस्तान : दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) बेच रही एक दुकान पर बृहस्पतिवार रात को संदिग्ध अलगाववादियों ने ग्रेनेड फेंका(Grenade Attack), जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 लोग घायल (Injured) हो गए। 

पुलिस ने यह जानकारी दी। अभी किसी ने क्वेटा में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला सड़क किनारे बनी एक दुकान पर हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Senior Police Officer) फिदा हुसैन ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता वासिम बेग ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है। 

गौरतलब है कि बलूचिस्तान में अलगाववादी इस्लामाबाद (Islamabad) में केंद्र सरकार से आजादी की मांग करते रहे हैं। सरकार का कहना है कि उसने उग्रवाद को खत्म कर दिया है लेकिन इस प्रांत में हिंसा अब भी होती रहती है। (एजेंसी)