विदेश

Published: Aug 15, 2020 08:45 AM IST

पाकिस्तान गिलानीपाक में कट्टरपंथी नेता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, कश्मीर में अलगाववाद का समर्थन : भाजपा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस्लामाबाद. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान(Pakistan) ने कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान कश्मीर में अलगाववाद का समर्थन करता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 90 वर्षीय गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया। देश ने शुक्रवार को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता (Kavinder Gupta) ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन करता है।” उन्होंने कहा, ‘‘इससे यह भी स्पष्ट होता है कि कश्मीर में आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी तत्वों को पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। यह उचित होगा कि पाकिस्तान से इस तरह के सम्मान पाने वालों को उस देश में ही रहना चाहिए।” (एजेंसी)