विदेश

Published: Oct 26, 2020 09:07 AM IST

पाकिस्तान पोलियोपाकिस्तान अगला पोलियो-मुक्त देश हो सकता है: WHO

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

इस्लामाबाद. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (World Health Organisation) ने कहा है कि दुनिया में पोलियो मुक्त (Polio-free nation) होने की दिशा में पाकिस्तान अगला देश हो सकता है। पाकिस्तान (Pakistan) अफगानिस्तान और नाइजीरिया के साथ उन तीन देशों में से एक है जहां पोलियो अब भी है। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डा. पालिथा महिपाला ने शनिवार को यहां विश्व पोलियो दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 30 वर्षों के प्रयास के बाद अफ्रीकी क्षेत्र को अगस्त में पोलियो मुक्त होने के रूप में प्रमाणित किया गया था और अब दुनिया में पोलियो मुक्त होने की दिशा में पाकिस्तान अगला देश हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘टीकों के बारे में गलत धारणाओं जैसी चुनौतियों और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पोलियो के खिलाफ प्रयास प्रभावित हुए हैं। अपने साझेदारों के साथ पोलियो कार्यक्रम की गतिविधियां अब फिर बढ़ गई है जो पाकिस्तान में पोलियो को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बात है।” महिपाला ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ सहित वैश्विक संस्थाओं ने पोलियो उन्मूलन के प्रयास में पाकिस्तान सरकार का समर्थन करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के पूरी तरह से खात्मे के लिए अभी बहुत प्रयास किये जाने की जरूरत है। (एजेंसी)