विदेश

Published: May 31, 2022 01:51 PM IST

Monkeypox In Pakistan पाकिस्तान सरकार का दावा, नहीं है देश में मंकीपॉक्स का कोई मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का मामला सामने आने की खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया। हालांकि सरकार ने इस पशु जनित एवं वायरस से फैलने वाले रोग को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।   

‘रेडियो पाकिस्तान’ की एक खबर में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मंकीपॉक्स के हर संदिग्ध मामले के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। 

खबर के अनुसार, ”अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के मामले के बारे में सोशल मीडिया पर आ रही खबरें गलत हैं।” राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने सोशल मीडिया पर प्रसारित इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश में अब तक इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है।  

उन्होंने कहा, ”हमने (जांच) किट का ऑर्डर दिया है और वे जल्द ही (हमें) उपलब्ध होंगी।” उन्होंने कहा कि देश के प्रवेश बिंदुओं पर कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है और अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। (एजेंसी)