विदेश

Published: Jan 14, 2024 10:28 AM IST

Pakistan Election 2024इलेक्शन से पहले बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें, फिर छिना चुनावी चिन्ह 'बल्ला'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
इमरान खान

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आम चुनाव (Pakistan Election 2024) में होने वाले है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान की पार्टी चुनाव चिन्ह बल्ले को शीर्ष अदालत ने अमान्य घोषित कर दिया है। फैसले के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि पूर्व पीएम स्वतंत्र उम्मीदवार बनकर इलेक्शन लड़ सकते हैं। 

फैसले को दी थी चुनौती 

पाकिस्तान चुनाव आयोग के फैसले को इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पेशावर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसने बुधवार को पीटीआई के बल्ले चुनाव चिन्ह को वैध घोषित कर दिया था। 

चुनाव आयोग पहुंची सुप्रीम कोर्ट

उच्च न्यायालय से पार्टी को राहत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां पर तीन न्यायाधीशों की बेंच ने इलेक्शन कमीशन के फैसले पर मुहर लगा दी और इमरान की पार्टी के चुनाव चिन्ह को अमान्य घोषित कर दिया। अब पार्टी का पारंपरिक चिन्ह छीन जाने के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों को अलग-अलग चिन्ह से इलेक्शन लड़ना पड़ेगा और आम लोगों के बीच भ्रम फैलेगा।