विदेश

Published: Feb 06, 2022 10:24 AM IST

Peru Politicsपेरू : नए प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर ने दिया इस्तीफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लीमा. पेरू (Peru) के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो द्वारा कैबिनेट के फिर से पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद देश के नए प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। कैस्टिलो की सरकार में छह महीनों में तीसरे प्रधानमंत्री हेक्टर वेलर (Hector Weller) ने कहा कि वह ‘‘अखबारों के निशाने पर” हैं जिन्होंने उनकी ‘‘अपमानजनक और हिंसक” छवि गढ़ी है।

स्थानीय मीडिया ने वेलर के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित पुलिस शिकायतों की खबरें दीं जिनमें उनकी पत्नी और बेटी ने वेलर पर मारपीट का आरोप लगाया था। ये शिकायतें 2016 से शुरू हुई थीं। वेलर ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया। उनकी पत्नी का 2021 में देहांत हो गया था। व

ह पिछले 42 वर्षों में पेरू के सबसे कम समय तक पद पर रहनेवाले प्रधानमंत्री हैं। कैस्टिलो एक नए और चौथे प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने वादा किया है कि नया मंत्रिमंडल व्यापक और सभी राजनीतिक दलों के लिए खुला होगा।