विदेश

Published: Mar 14, 2023 12:46 PM IST

Pfizer-Seagen Dealसीजेन का अधिग्रहण करेगी फाइजर, 43 अरब डॉलर में होगी डील, कैंसर इलाज में बढ़ेगी ताकत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

नई दिल्ली: फाइजर (Pfizer) अब अपनी ताकत और बढ़ाना चाहता है। वह कैंसर के इलाज (cancer treatment) में अपने विकास के लिए सीजेन (Seagen) को खरीदेगी। इसके लिए करीब 43 अरब डॉलर खर्च किये जाएंगे। सीजेन को खरीदने और कैंसर के उपचार में अपनी पहुंच का दायरा बढ़ाने के लिए फाइजर 43 अरब डॉलर खर्च करेगी। फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में नाम कमा चुकी फाइजर ने कहा कि वह सीजेन के प्रति शेयर के लिए 229 डॉलर का भुगतान करेगी।

वाशिंगटन की सीजेन इंक बायोटेक ड्रग डेवलपर है। इसके प्रमुख उत्पाद मोनोक्लोनल रोगप्रतिरोधकों का उपयोग करते हैं। बता दें कि फाइजर न्यूयॉर्क शहर में स्थित अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा निगम है। यह राजस्व से दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है।

फाइजर के चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी डॉ. अल्बर्ट बोर्ला ने एक बयान में कहा कि फाइजर और सीजेन ने एकजुट होकर कैंसर के संबंध में अगली पीढ़ी की खोज में तेजी लाने तथा फाइजर की क्षमताओं तथा विशेषज्ञता के स्तर और ताकत के साथ सीजेन की एंटीबॉडी-ड्रग कॉन्जुगेट (ADC) तकनीक की शक्ति को जोड़ते हुए रोगियों के लिए नए समाधान लाने का प्रयास किया है।