विदेश

Published: Jan 16, 2021 05:12 PM IST

भूटान-मोदीदुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने पर भूटान के PM ने पीएम मोदी को बधाई दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

थिम्पू: भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग (Prime Minister Lotay Tshering) ने शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Campaign) शुरू करने के लिये बधाई देते हुए उम्मीद जतायी इससे महामारी के चलते लोगों द्वारा सहन की गईं पीड़ा खत्म हो होगी।

मोदी ने शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है।

देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में ‘कोविशील्ड’ (Covishield) तथा ‘कोवैक्सीन’ (Covaccine) टीके लगाए जा रहे हैं। शेरिंग ने ट्वीट किया, ”मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता को आज शुरू हुए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिये बधाई देता हूं। उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है।”