विदेश

Published: Mar 27, 2021 03:38 PM IST

Horse and Dogs Pensionसरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त होने पर कुत्तों और घोड़ों को पेंशन देगा ये देश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वारसॉ (पोलैंड): पोलैंड पुलिस (Poland Police), बॉर्डर गार्ड (Border Guard) और दमकल (Fire Brigade) सेवाओं से सेवानिवृत्त (Retirement) होने वाले अपने कुत्तों (Dogs) और घोड़ों (Horses) को पेंशन (Pension) देने की योजना बना रहा है ताकि देश की सेवा करने वालों को सेवा के बाद भी सामाजिक सुरक्षा मिल सके। अभी तक सेवारत कुत्तों और घोड़ों को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी देखभाल मिलनी बंद हो जाती है और उन्हें गैर सरकारी संगठनों या ऐसे लोगों को सौंप दिया जाता है जो उन्हें गोद लेना चाहते हैं।

सुरक्षा बलों/पुलिस के सदस्यों आदि की अपील पर गृह मंत्रालय ने एक नये कानून का प्रस्ताव रखा है जिसके तहत इन कुत्तों और घोड़ों को आधिकारिक दर्जा और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने की योजना है ताकि इनके नये मालिक उनकी देखभाल पर आने वाले मोटे खर्च से परेशान ना हों।

गृह मंत्री मॉरिस कमिन्सकी ने प्रस्तावित कानून के मसौदे को नैतिक जिम्मेदारी बताया है, जिसे संसद से आम सहमति मिलनी चाहिए। इस विधेयक साल के अंत में संसद में पेश होना है।