विदेश

Published: Nov 18, 2020 11:42 AM IST

हांगकांग सांसद गिरफ्तारहांगकांग में लोकतंत्र समर्थक तीन विपक्षी सांसदों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

हांगकांग: हांगकांग (Hong Kong) की पुलिस (Police) ने कई महीने पहले विधायिका की बैठक को बाधित करने के आरोप में पूर्व तीन विपक्षी सांसदों (Opposition MPs) को गिरफ्तार किया है।

टेड हुई, एडी छू और रेमंड चान के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी विधायिका के मुख्य चेम्बर में हुई घटना से संबंधित है। इन तीनों ने अलग-अलग मौकों पर तीखे तरल पदार्थ और अन्य का इस्तेमाल करते हुए विधायिक की बैठकें बाधित की थीं।

हांगकांग पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार को तीन पूर्व सांसदों को विधायिका की अवमानना और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन सभी के नाम नहीं लिये हैं। लोकतंत्र समर्थक गुट ने हाल के महीनों में हांगकांग और बीजिंग में चीनी सरकार पर आरोप लगाया है कि लोकतंत्र संबंधी मांगों के बाद इस अर्ध स्वायत्त क्षेत्र में नियंत्रण बढ़ाए जा रहे हैं। (एजेंसी)