विदेश

Published: Dec 20, 2021 11:58 PM IST

Booster Doseबूस्टर खुराक का प्रारंभिक आंकड़ा ओमीक्रोन पर अच्छे परिणाम दिखाता है: मॉडर्ना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

वाशिंगटन: मॉडर्ना (Moderna) ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक (booster dose) कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन (Omicron)  स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी और शुरुआती आंकड़ों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

मॉडर्ना ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि बूस्टर की आधी खुराक से ओमीक्रोन से लड़ने में सक्षम एंटीबॉडी के स्तर में 37 गुना वृद्धि हो गई। इसने कहा कि बूस्टर की पूरी खुराक का असर और भी ज्यादा था, जिससे एंटीबॉडी के स्तर में 83 गुना वृद्धि हो गई। मॉडर्ना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रयोगशाला के प्रारंभिक आंकड़ों की घोषणा की।

हालांकि, इसकी अभी तक वैज्ञानिक समीक्षा नहीं हुई है। इसी तरह फाइजर के परीक्षण में पता चला कि इसके कोविड रोधी टीके ने भी ओमीक्रोन से लड़ने वाली एंटीबॉडी में वृद्धि के मामले में ऐसा ही प्रदर्शन किया। फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए टीके एमआरएनए टीके हैं और दुनिया भर के कई देशों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है।  (एजेंसी)