विदेश

Published: Nov 04, 2021 01:03 PM IST

Shockingब्रिटेन: प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ लगा यौन उत्पीड़न का अभियोग, चल सकता है मुकदमा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

न्यूयॉर्क. अमेरिका (America) की एक महिला ने दावा किया है कि जब वह 17 साल की थी, तब ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू (Prince Andrew) ने उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Molestation) किया था।  एक न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि यदि ये दावे कानूनी चुनौती के आगे टिक गए  तो अगले साल के अंत में न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा चलाया जा सकता है।

एंड्रयू के वकीलों ने अदालत से वर्जीनिया गिफ्रे द्वारा दायर दीवानी मुकदमे को खारिज करने की अपील की है। महिला ने कहा है कि 2001 में फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन ने उस पर राजकुमार के साथ यौन संबंधों के लिये दबाव बनया था, एपस्टीन ने मुकदमा शुरू होने से पहले आत्महत्या कर ली थी।

वकीलों ने कहा कि राजकुमार ने कभी भी गिफ्रे का उत्पीड़न नहीं किया और महिला पर एंड्रयू से पैसा मांगने का आरोप लगाया। अमेरिका के एक जिला न्यायाधीश लुइस ए कैपलन ने कहा कि मामले की सुनवाई सितंबर और दिसंबर के बीच हो सकती है।