विदेश

Published: Mar 01, 2021 08:57 PM IST

Prince Philipअस्पताल में भर्ती राजकुमार फिलिप को लंदन के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया  

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

लंदन: बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने कहा है कि राजकुमार फिलिप (Prince Philip) को किसी संक्रमण (Infection) के इलाज के लिए लंदन (London) के एक अन्य अस्पताल (Hospital) में ले जाया गया है। पैलेस ने बताया कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)  के पति 99 वर्षीय फिलीप को किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से सेंट बार्थोलोम्यू अस्पताल में ले जाया गया। किसी अज्ञात संक्रमण के उपचार के साथ ही उनके हृदय की जांच की जाएगी और उन्हें निरीक्षण में रखा जाएगा। फिलिप को बीमार पड़ने के बाद पिछले महीने किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह बीमारी कोरोना वायरस (Corona Virus) से संबंधित नहीं है। राजपरिवार के अधिकारियों ने इसे एहतियाती कदम बताया था। पैलेस ने कहा कि फिलिप ‘‘ की स्थिति ठीक है और उनपर इलाज का असर हो रहा है लेकिन सप्ताह के आखिर तक उनके अस्पताल में ही रहने की संभावना है।”