विदेश

Published: Oct 28, 2020 02:59 PM IST

कतर-ऑस्ट्रेलियाऑस्‍ट्रेलिया के कड़े विरोध के बाद हवाईअड्डे पर महिलाओं की जबरन जांच के लिए कतर ने मांगी माफी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दुबई: अधिकारियों द्वारा इस महीने की शुरुआत में हवाई अड्डे (Airport) पर लावारिस छोड़़ दिए गए एक नवजात शिशु (Newborn Baby) की मां की पहचान करने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने वाले ‘कतर एयरवेज’ (Qatar Airways) के विमान में सवार महिला यात्रियों (Women Passengers) की जबरन जांच के मामले में कतर (Qatar) ने बुधवार को माफी मांगी।

ऑस्ट्रेलिया ने महिला यात्रियों की जबरन जांच की निंदा की। इससे दबाव में आई कतर सरकार ने कहा कि उसने दो अक्टूबर को सिडनी जा रही ‘कतर एयरवेज फ्लाइट 908′ में सवार महिलाओं के साथ हुए बर्ताव की जांच शुरू कर दी है।

कतर ने इसपर तत्काल कोई सफाई नहीं दी है कि उसके अधिकारियों ने महिलाओं के जननांगों की अंदरूनी जांच करने का फैसला क्यों किया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस तरह की बलपूर्वक जांच को यौन हमले के समान बताया है। कतर के सरकारी संचार कार्यालय ने बुधवार तड़के एक बयान जारी किया था कि अधिकारियों को कचरे के अंदर ‘‘प्लास्टिक बैग” में एक नवजात बच्चा मिला है।