विदेश

Published: Sep 18, 2020 12:34 PM IST

अमेरिका-अफ़ग़ानिस्तान अफ़ग़ानिस्तान में कट्टरपंथी संगठन महिलाओं पर अटैक कर सकते हैं: अमेरिकी दूतावास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी दूतावास (American Embassy) ने आगाह किया है कि कट्टरपंथी संगठन विभन्न लक्ष्यों, विशेषकर महिलाओं (Women) को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। दूतावास की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई इस चेतावनी में किसी संगठन का नाम नहीं लिया गया।

यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब तालिबान (Taliban) और अफ़ग़ानिस्तान सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार पहली बार एक साथ बैठ कर दशकों के अनवरत युद्ध का कोई शांतिपूर्ण अंत खोजने की कोशिश कर रहे हैं। तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘‘तालिबान का इस तरह के हमले करने का कोई इरादा नहीं है।”

वहीं दूतावास की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, ‘‘ कट्टरपंथी संगठन लगातार अफ़ग़ानिस्तान में कई लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। शिक्षकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, कार्यालय कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित महिलाओं और असैन्य श्रमिकों पर बड़ा खतरा है।” दूतावास ने इस पर कोई विशिष्ट जानकारी नहीं दी।