विदेश

Published: Jan 23, 2021 08:30 PM IST

लैरी किंग निधननहीं रहे मशहूर टीवी प्रेजेंटर लैरी किंग, 87 साल की उम्र में हुआ निधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Twitter

लॉस एंजिलिस: दुनियाभर के नामचीन राजनेताओं (World Leaders) तथा फिल्मी सितारों (Film Stars) का साक्षात्कार (Interviews) लेने वाले प्रसिद्ध टीवी प्रस्तोता (TV Presenter) लैरी किंग (Larry King) का शनिवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। किंग द्वारा सह-स्थापित स्टूडियो तथा नेटवर्क ‘ओरा मीडिया’ ने ट्वीट किया कि किंग का लॉस एंजिलिस (Loa Angeles) के सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में निधन हो गया है।

किंग के निधन का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सीएनन ने इससे पहले खबर दी थी कि कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था।

किंग ने अपने करियर में लगभगर 50 हजार साक्षात्कार लिये। साल 1995 में उन्होंने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात (PLO President Yasser Arafat), जॉर्डन के किंग हुसैन (King of Jordon Hussain) तथा इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन (Prime Minister Yitzhak Rabin) के साथ मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।

उन्होंने अपने करियर में दलाई लामा (Dalai Lama), एलिजाबेथ टेलर (Elizabeth Taylor), मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev), बराक ओबामा (Barack Obama), बिल गेट्स (Bill Gates) तथा लेडी गागा (Lady Gaga) समेत कई नामचीन हस्तियों के भी साक्षात्कार लिये। (एजेंसी)