विदेश

Published: Dec 17, 2020 09:49 AM IST

अमेरिका कांग्रेस खन्ना'कांग्रेशनल इंडिया कॉकस' के डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित हुए रो खन्ना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन. भारतीय- अमेरिकी सांसद रो खन्ना को ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ (Congressional India Caucus) का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया है। वर्ष 1994 में इस पद का सृजन किया गया था। डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic party)के सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें कैलिफोर्निया से सीनेट की सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

कमला हैरिस (Kamala Harris) के जनवरी में देश के उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी। कॉकस के डेमोक्रेटिक सह अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शर्मन ने बुधवार को अपने सहयोगी सांसदों को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि रो खन्ना डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष के तौर पर शानदार काम करेंगे।” फिलाडेलफिया में 1976 में जन्मे खन्ना अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सबसे युवा भारतवंशी सांसद हैं। प्रतिनिधि सभा में अन्य तीन भारतवंशी सांसदों में अमी बेरा (55), राजा कृष्णमूर्ति (47) और प्रमिला जयपाल (55)शामिल हैं। खन्ना भारत-अमेरिका संबंधों के प्रबल समर्थक हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में वह वाणिज्य मंत्रालय में उप सहायक मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं।(एजेंसी)