विदेश

Published: Dec 07, 2022 12:54 AM IST

Afghanistan Blastउत्तरी अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में छह लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस्लामाबाद. उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह लोगों के काम पर जाने के दौरान, सरकारी कर्मचारियों से भरी एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

बल्ख प्रांत में पुलिस प्रमुख के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि प्रांतीय राजधानी मजार-ए शरीफ में हुए बम विस्फोट में सात लोग घायल हो गए। बम को सड़क के किनारे एक छकड़ा गाड़ी के अंदर लगाया गया था।

विस्फोट उस समय हुआ जब हिराटन गैस और पेट्रोलियम विभाग की कर्मचारियों से भरी बस वहां से गुजर रही थी। विस्फोट के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली। (एजेंसी)