विदेश

Published: Jan 05, 2022 03:52 PM IST

Rocket Attackइराक के बगदाद में सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बगदाद: बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Baghdad International Airport) पर बुधवार को इराकी सैन्य ठिकाने (Iraq military Base) पर एक कत्यूषा रॉकेट आ कर गिरा। इस सैन्य ठिकाने में अमेरिकी सैनिक (US Soldiers) रहते हैं। इराकी सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि हमले में जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में बगदाद में मौत के सोमवार को दो वर्ष होने के बाद से ये तीसरा हमला है। इराकी सेना ने बयान में कहा कि एक रॉकेट लॉन्चर और एक रॉकेट पश्चिमी बगदाद में रिहायशी इलाके में मिला। उस इलाके का इस्तेमाल अतीत में ईरान समर्थित लड़ाके हवाई अड्डे पर रॉकेट दागने के लिए करते थे।

सोमवार को दो सशस्त्र ड्रोन को उस वक्त मार गिराया गया जब वे बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी सलाहकार के आवास की ओर बढ़ रहे थे। इसके बाद मंगलवार को भी विस्फोटक लदे दो ड्रोन को भी मार गिराया गया था।