विदेश

Published: Nov 09, 2020 08:28 AM IST

हैरिस किताबेंअमेरिकी चुनाव के बाद कमला हैरिस की किताबों की बिक्री बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) के बाद कमला हैरिस द्वारा लिखी गईं और उनके बारे में लिखी गईं किताबों की बिक्री बढ़ गई हैं। रविवार को अमेजन की शीर्ष 10 किताबों में से चार किताबें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के बारे में थीं या उनके द्वारा लिखी गईं थीं।

इन किताबों में हैरिस द्वारा (Kamala Harris Books) लिखी गई बच्चों की किताब ‘सुपरहीरोज आर एवरीवेयर’,  (Superheroes Are Everywhere) उनका संस्मरण, “द ट्रूथ्स वी होल्ड: एन अमेरिकन जर्नी”, (The Truths We Hold: An American Journey) उनकी संबंधी मीना हैरिस द्वारा लिखी गई बच्चों की किताब “कमला एंड माया बिग आईडिया” और निक्की ग्रिम्स की किताब “कमला हैरिस: रूटेड इन जस्टिस” शामिल हैं। कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति होंगी। नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल की लिखी बच्चों की किताब ‘जोई: द स्टोरी ऑफ जो बाइडेन’ को सूची में 14वां स्थान दिया गया था। (एजेंसी)