विदेश

Published: Jan 23, 2021 05:57 PM IST

वीडियोसऊदी अरब का दावा- यमन के हूती विद्रोहियों ने दागी थी रियाद पर मिसाइल या ड्रोन, हमले को विफल किया 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने शनिवार को कहा कि यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) के साथ वर्षों से जारी संघर्ष के बीच उसने अपनी राजधानी रियाद (Riyadh) पर मिसाइल (Missile) या ड्रोन (Drone) हमले का प्रयास विफल कर दिया है।

सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोगकर्ताओं ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रियाद के ऊपर विस्फोट (Explosion) होता प्रतीत हो रहा है। सऊदी सरकारी टीवी चैनल ने अधिकारियों के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है।

हूती विद्रोहियों ने रियाद की ओर मिसाइल दागने अथवा ड्रोन से हमले करने की अभी पुष्टि नहीं की है। यमन की राजधानी सना पर हूती विद्रोहियों ने सितंबर 2014 से कब्जा कर रखा है।

यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के समर्थन में सऊदी अरब और उसके सहयोगियों ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ मार्च 2015 से जंग छेड़ रखी है। रियाद को कई बार मिसाइल या ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया है।