विदेश

Published: Jul 14, 2022 01:20 PM IST

Sri Lanka Crisisमालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, मांगा था प्राइवेट जेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

कोलंबो. श्रीलंका (Srilanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajpaksha) बृहस्पतिवार को मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह श्रीलंका में अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच बुधवार को देश छोड़कर मालदीव चले गए थे।

सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे सऊदी एअरलाइन के विमान एसवी788 से मालदीव के लिए रवाना हुए। राजपक्षे (73) ने बुधवार को इस्तीफा देने का वादा किया था लेकिन अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने देश छोड़ने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया।