विदेश

Published: Dec 28, 2020 09:51 AM IST

चिली भूकंपदक्षिणी चिली में भूकंप तीव्रता 6.8 के झटके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सैंटियागो (चिली). दक्षिणी चिली ( South Chile) के तट पर एक भीषण भूकंप (Strong Earthquake) आया, जिसके झटके कई शहरों में महसूस किए गए। हालांकि इसके कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिका ‘जियोलॉजिकल सर्वे’ (US Geological Survey) ने रविवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इसका केन्द्र कोरल शहर से 140 किलोमीटर दूर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

चिली की नौसेना ने बताया कि भूकंप से सूनामी आने की कोई आशंका नहीं है। इसके झटके ला अरौसेनिया, लॉस रिओस, लॉस लागोस और बिओबिओ में भी महसूस किए गए। चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बुनियादी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं।(एजेंसी)