विदेश

Published: Feb 21, 2023 09:07 AM IST

Turkey Earthquake Againतुर्की में फिर आया तेज भूकंप, दुनिया भर के देश मदद के लिए आये आगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

अंकारा: तुर्की (Turkey) में सोमवार को भूकंप (earthquake ) के झटके महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु (Suleyman Soylu) ने कहा है कि कल तुर्की और सीरिया में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 213 लोग घायल हो गए। भूकंप में ध्वस्त हुईं तीन इमारतों में खोज और बचाव कार्य जारी है। इन इमारतों में कुल पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है। तुर्की और सीरिया में आये इस प्राकृतिक आपदा में दुनिया भर के देश मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

भूकंप के ताजा मामले ने तुर्किये और सीरिया के उन कुछ हिस्सों को फिर दहला दिया, जो दो हफ्ते पहले बड़े पैमाने पर आए भूकंप से तबाह हो गए थे। उस भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। तुर्की में भूकंप आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 

अधिकारियों ने कहा कि कई इमारतें ढह गईं और उनमें रहने वाले लोग फंस गए। दोनों देशों में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन मृतकों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्की के हाते प्रांत का डेनफे शहर था, जो छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।