विदेश

Published: Dec 19, 2020 07:36 PM IST

कोरोना वैक्सीनफाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को स्विट्जरलैंड ने दी मंज़ूरी, कहा- 'सावधानीपर्वूक' जांच के बाद फैसला  

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बर्लिन: स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) के कोविड-19 (Covid-19) के टीके (Vaccine) को मंजूरी दे दी है। फाइजर अमेरिकी कंपनी (American Company) है, जबकि बायोएनटेक जर्मन (Germany) औषधि निर्माता कंपनी है।

देश की स्वास्थ्य एजेंसी (Health Agency) स्विसमेडिक (Swissmedic) ने एक बयान में शनिवार को कहा कि विशेषज्ञ टीमों द्वारा सावधानीपर्वूक जांच किए जाने के बाद टीके को मंजूरी दी गई है।

हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि स्विट्जरलैंड में टीकाकरण कब शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका और अन्य देशों ने अपने यहां टीके के उपयोग की अनुमति दी है।