विदेश

Published: Apr 08, 2021 09:11 AM IST

Syria Missile Attackइजरायल का सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला, प्लेन से दागीं सैन्य चौकियों पर मिसाइलें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेरूत. इजरायल ने बृहस्पतिवार तड़के सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क (Syrian Capital Damascus)के पास और दक्षिणी उपनगरों में मिसाइल हमला (Missile Attack) किया। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी। हालांकि खबर में तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने कुछ मिसाइलों को उनके निर्धारित लक्ष्य भेदने से पहले ही गिरा दिया।

‘सना’ की खबर के अनुसार कुछ मिसाइलों को पड़ोसी लेबनान से गुजर रहे इजराइली युद्धक विमानों से दागा गया। ब्रिटेन की ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि इजराइल ने दमिश्क के पास सैन्य चौकियों को निशाना बनाया। हालांकि इस बारे में उसने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्ला के ‘अल-मनार टीवी’ ने बताया कि सीरियाई वायु रक्षा की एक मिसाइल लेबनान-सीरिया सीमा पर गिरी, जिसकी गूंज दक्षिणी लेबनान तक सुनाई दी। इजराइल ने सीरिया में ईरान से संबंधित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर पिछले कई वर्षों में सैकड़ों हमले किये हैं, लेकिन दुर्लभ ही इनकी जिम्मेदारी लेता है। (एजेंसी)