विदेश

Published: Sep 11, 2020 08:54 AM IST

ताइवान चीन विमानबीते दो दिन में चीन के विमान दो बार हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे : ताइवान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ताइपे. ताइवान (Taiwan) ने कहा है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को दो बार चीन के विमान (Chinese warplanes) उसके हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। ताइवान ने इसे उकसाने वाली हरकत और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिये गंभीर खतरा करार दिया है। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बिना विस्तृत जानकारी दिये कहा कि देश की सेना चीन के सैन्य विमानों की हरकतों से पूरी तरह वाकिफ है और ”माकूल जवाब ” देने के लिये तैयार है।

चीन (China) दो करोड़ 30 लाख की आबादी वाले ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लगातार सैन्याभ्यास और हवाई गश्ती के साथ सैन्य शक्ति के दम पर इसे अपने क्षेत्र में मिलाने की बात कह चुका है। ताइवान ने कहा कि चीन की इन हरकतों से पूरे क्षेत्र को खतरा है। उसने विश्व समुदाय से इसका जवाब देने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)