विदेश

Published: Sep 07, 2021 08:15 PM IST

Afghanistan Crisisतालिबान ने सरकार का किया ऐलान, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे पीएम; देखें मंत्रियों की लिस्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

काबुल: बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तालिबान (Taliban) ने अपनी सरकार का ऐलान कर दिया है। तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hassan Akhund) को अपनी सरकार का प्रमुख यानी प्रधानमंत्री घोषित किया है। वहीं तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को उप प्रधानमंत्री होंगे। इस बात की जानकारी तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने दी। 

तालिबान ने बिना किसी समारोह के अपनी सरकार का ऐलान किया है। मुजाहिद ने आयोजित प्रेस में कहा कि, एक केयरटेकर कैबिनेट सरकार की जिम्मेदारी संभालेगी। मावलवी हन्नाफी को दूसरा उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद अफगानिस्तान के रक्षामंत्री होंगे। वहीं हक्कानी नेटवर्क के सेराजुद्दीन हक्कानी (Sirajaduddin Hakkani) को देश का गृहमंत्री बनाया गया है। कल बुधवार को सरकार बनाने के समारोह को किया जा सकता है। 

ऐसा है तालिबान की अंतरिम मंत्रिमंडल 

ज्ञात हो कि, 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था। जिसके बाद लगातार तलिबान वहां सरकार बनाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वह आतंरिक राजनीतिक के कारण वह इस पर एक मंत नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण दो से तीन बार सरकार के ऐलान को स्थगित करना पड़ा। 

22 दिन में बदला अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां के राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी देश छोड़ कर यूएई भाग गए। वहीं अमेरिका सहित सभी देशों की सेना ने 31 अगस्त के पहले अफगानिस्तान छोड़ दिया। इसके पहले करीब लाखों अफ़ग़ानियों ने तालिबान के डर से देश छोड़ अन्य देशों में शरण ली है। 

संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल आतंकी

मुल्ला हसन अखुंद मुल्ला हसन अखुंद फिलहाल रहबारी शूरा (लीडरशिप काउंसिल) के मुखिया हैं। रहबारी शूरा तालिबान की सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्था है। मुल्ला हसन अखुंद का जन्म उसी कंधार में हुआ है जिससे तालिबान की भी शुरुआत हुई थी। सशस्त्र आंदोलन की शुरुआत करने वाले लोगों में मुल्ला हसन शामिल थे। हसन का नाम संयुक्‍त राष्‍ट्र की आतंकी सूची में भी शामिल है।