विदेश

Published: Dec 10, 2020 12:44 PM IST

वर्ल्ड रिकॉर्ड केवल 10 सेकेंड में ध्वस्त हुई 144 मंजिला इमारत, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

एक ऊंची इमारत बनाने में कई साल लग जाते हैं। लेकिन इसे नेस्तनाबूद करने में कुछ ही सेकंड लगते हैं। यूएई (UAE) के अबू धाबी में 144 मंजिला इमारत को महज 10 सेकेंड में गिरा दिया गया। यह इमारत अब गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में शामिल हो चुकी है। क्योंकि इससे पहले इतने कम समय में इतनी ऊंची इमारत कभी नहीं गिराई गयी थी। 

इह वीडियो को 8 दिसंबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। यह इमारत अबू धाबी की मीना प्लाजा (Mina Plaza) में बनी थी। जिसको गिराने के लिए 915 किलोग्राम विस्फोटक को 3000 से ज्यादा डेटोनेटर के जरिए एक्टिव किया गया। 165.032 मी.144 मंजिला इमारत 541.44 फीट ऊंची थी। इमारत के ध्वस्त होने पर आसपास के बाजार और दुकानों को खाली कर दिया गया।

27 नवंबर 2020 को यूएई के अबू धाबी में मोडन प्रॉपर्टीज (यूएई) ने इस इमारत को खरीद लिया था।  इमारत के ध्वस्त होने की घोषणा अबू धाबी मीडिया कार्यालय और अबू धाबी के नगरपालिका नियामक, नगरपालिका और परिवहन विभाग (DMT) द्वारा विस्फोट के तुरंत बाद की गई।