विदेश

Published: Oct 17, 2020 03:11 PM IST

शिक्षक हत्या फ्रांस में पैगंबर के कार्टून दिखाने पर शिक्षक का सिर काटा, पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को गोली मारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पेरिस: फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में एक हिस्ट्री शिक्षक (History Teacher) की सार काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने टीचर की हत्या करनेवाले शख्स को मार गिराया है। शुक्रवार शाम को हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि, मृतक टीचर ने कथित तौर पर, पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) का क्लास में कैरिकेचर दिखाया था और उसपर क्लास में चर्चा की थी।

अभियोजकों ने कहा कि वे इस घटना को “आतंकवादी संगठन से जुड़ी एक हत्या” और “आतंकवादियों के साथ आपराधिक संबंध” के रूप में मान रहे हैं।  बीबीसी के अनुसार, हमला राजधानी पेरिस के पूर्वी-पश्चिमी इलाक़े में कॉन्फ्लैन्स सौं होनोरी नाम के एक स्कूल के नज़दीक हुआ है।

पुलिस ने पहले हमलावर को गिरफ़्तार करने की कोशिश की लेकिन फिर उन्हें हमलावर पर गोलियां चलानी पड़ी। अब तक हमलावर का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमलावर 18 साल का था। फ्रांस के ने शिक्षा मंत्री ने घटना को ‘इस्लामिस्ट टेररिस्ट अटैक’ बताया है।