विदेश

Published: May 10, 2022 09:56 PM IST

Sri Lanka Crisisश्रीलंका में भयावह हालात, दंगाई दीखते ही गोली मारने का आदेश, अब तक 8 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
AP/PTI Photo

कोलंबो. श्रीलंका (Sri Lanka) में अभूतपूर्व आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने मंगलवार को थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने (order to shoot) का आदेश दिया।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा लोगों से ”हिंसा और बदले की भावना वाले कृत्य” रोकने की अपील के बाद मंत्रालय का यह आदेश सामने आया है। श्रीलंका में तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा, देश में घोर आर्थिक संकट पर उन्हें हटाने की मांग कर रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद सोमवार को हिंसा भड़क गई थी, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई। वहीं, कोलंबो और अन्य शहरों में हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

देश में आर्थिक संकट के बीच सोमवार को महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया था और राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया था।

‘डेली मिरर’ अखबार ने रक्षा प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को सार्वजनिक संपत्ति लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले दंगाइयों को गोली मारने का आदेश दिया है। (एजेंसी)