विदेश

Published: Mar 15, 2024 09:35 AM IST

Somaliaसोमालिया की राजधानी के होटल में विस्फोट, आतंकवादी समूह ने ली जिम्मेदारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी के एक होटल में बृहस्पतिवार रात को जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं और इसकी जिम्मेदारी सोमाली आतंकवादी समूह अल शबाब ने ली। अल शबाब ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि उसके लड़ाके मोगादिशु में अत्यधिक सुरक्षा वाले राष्ट्रपति आवास के निकट स्थित एसवाईएल होटल में घुसने में सफल रहे। 

इस होटल को सरकारी अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं। सोमालिया की राजधानी में हाल के सप्ताहों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के कारण हमलों में कमी आई है। सोमालिया की संघीय सरकार के विरोधी अल-शबाब समूह ने पिछले कुछ वर्षों में होटलों और अन्य स्थानों पर कई घातक हमले किए हैं।

मोगादिशु में इससे पहले बड़ा हमला अक्टूबर 2022 में हुआ था, जब दोहरे कार बम विस्फोटों में कम से कम 120 नागरिकों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)