विदेश

Published: Nov 13, 2023 12:30 PM IST

Pakistan Newsजैश सरगना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीमुल्ला तारिक की हत्या, कराची में हमलावरों ने मारी गोली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
जैश-ए-मोहम्‍मद का करीबी आतंकी मौलाना रहीम उल्‍लाह तारिक Photo: Social Media

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के दुश्मनों का खात्मा होने का सिलसिला जारी है। एक बाद एक कर के कई आतंकियों को नकाबपोश हमलावरों ने अब तक मौत के घाट उतार दिया है। इसी कड़ी में अब एक नया नाम जुड़ गया है। नकाबपोश हमलावरों ने इस बार अपना निशाना जैश-ए-मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammedc) के आतंकी मौलाना रहीम उल्‍लाह तारिक (Terrorist Maulana Rahimullah Tariq) को बनाया। अज्ञात हमलावरों ने धार्मिक सभा जा रहे तारिक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसे पाकिस्तानी पुलिस एक टार्गेटिंग किलिंग मान रही है।

तारिक भारत के खिलाफ बोलता था

फ़िलहाल लगातार हत्या की घटना से आतंकियों के बीच खौफ पसरा हुआ है। मौलाना रहीम उल्‍लाह तारिक धार्मिक सभाओं में बोला करता था। ये  जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी माना जाता था। अक्सर पाकिस्तान में होने वाली सभाओं में मौलाना रहीम उल्‍लाह तारिक भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करता था।

मौलाना रहीम उल्‍लाह तारिक जब एक सभा में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिसके बाद नजदीक के अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई।