विदेश

Published: Sep 17, 2020 03:00 PM IST

भारतीय हत्या भारतीय नागरिक की हत्या के आरोपियों की जानकारी देने पर FBI ने 15,000 $ इनाम की घोषणा की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: एफबीआई (FBI) ने भारतीय मूल के परेश कुमार पटेल (Paresh Kumar Patel) के अपहरण और हत्या (Kidnapping and Murder) के 2012 के मामले में आरोपियों की जानकारी देने पर 15,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है। पटेल को 16 सितंबर, 2012 को वर्जीनिया के चेस्टरफील्ड (Chesterfield) से अगवा कर लिया गया था।

चार दिन बाद उनका शव सिटी ऑफ रिचमंड में मिला था और उस पर गोलियों के निशान थे। एफबीआई के मुताबिक 16 सितंबर को एक चश्मदीद ने चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस विभाग को बताया था कि पटेल सुबह करीब छह बजे अपने रेसवे गैस स्टेशन पर पर आए थे, वह जैसे ही वाहन से निकले, उनके पास दो लोग आए।

उन्होंने पटेल को एक वैन में खींच लिया और फिर वाहन को तेजी से वहां से ले गए। घटना के कुछ दिन बाद पटेल का शव मिला था।