विदेश

Published: Aug 10, 2020 07:41 PM IST

प्रणब मुखर्जी इस्राइल के राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यरूशलम: इस्राइल के राष्ट्रपति रूविन रिवलिन ने अपने पूर्व भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद सोमवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। रिवलिन ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थना भेज रहा हूं।” 

उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरे प्रिय मित्र, हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” उनके ट्वीट से कुछ घंटे पहले मुखर्जी (84) ने कहा था कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गये हैं। उन्हे नयी दिल्ली में सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्ष 2012-17 से राष्ट्रपति रहे मुखर्जी अक्टूबर, 2015 में इस्राइल गये थे। वह इस यहूदी राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति बने। मुखर्जी के न्योते पर रिवलिन नवंबर, 2016 में भारत आये थे। इन यात्राओं से प्रधानमंत्री स्तर के ऐतिहासिक आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त हुआ और द्विपक्षीय संबंध ‘रणनीतिक साझेदारी’ तक पहुंची। (एजेंसी)