विदेश

Published: Jun 22, 2020 09:22 AM IST

अमेरिका योग ह्यूस्टनह्यूस्टन में हजारों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरों में ही किया योग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ह्यूस्टन. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अमेरिका में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही ‘सूर्य नमस्कार’ सहित योग के कई आसन किए। ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कई सहायक संगठनों और स्थानीय योग स्टूडियो के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जिसे ‘इंडिया हाउस’ से लाइव स्ट्रीम किया गया।

भारत के महावाणिज्यदूत असीम आर. महाजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ ये कहा, ‘‘ कोविड-19 चुनौतियों के बीच योग के शांति, सौहार्द और स्वस्थ लाभों का संदेश फैलाने के लिए योग दिवस पर सीजीआई, ह्यूस्टन और संगठनों की मदद से ह्यूस्टनवासियों को एक साथ लाना हमारे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने कहा, ‘‘ योग विश्व को एक बहुमूल्य तोहफा है, जिसने तनाव और चिंता से निपटने में मदद करने, हमारी मांसपेशियों और चयापचय को मजबूत करने और अपने विभिन्न आसन के जरिए प्रतिरक्षा को बढ़ाने की अपनी क्षमता सिद्ध की है।” योग गुरु बाबा रामदेव ने फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने के लिए ‘सिम्हा क्रिया’ का असान कर प्रतिभागियों का नेतृत्व किया। बाबा रामदेव ने कहा कि योग से लोगों को अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने की शक्ति मिलती है। आसन कराते समय उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम जीवित रहें और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।” इस ऑनलाइन योग कार्यक्रम की थीम थी ‘‘योगा फॉर हेल्थ-योगा फ्रॉम होम”।'(एजेंसी)