विदेश

Published: Oct 22, 2020 12:50 PM IST

NASA अंतरिक्ष यात्री6 महीने अंतरिक्ष यात्रा के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौटे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मास्को: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में छह महीने के अभियान के बाद तीन अंतरिक्ष यात्री बृहस्पतिवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए। नासा (NASA) के तीनों खगोल यात्रियों — अमेरिका (America) के क्रिस केसिडी रूस (Russia) के अनातोली इवानिशीन तथा इवान वेगनर को लेकर आ रहा सोयूज कैप्सूल कजाखस्तान के देजकाजगन शहर के दक्षिण पूर्व में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजकर 54 मिनट पर उतरा।

चिकित्सा जांच के बाद तीनों को हेलीकॉप्टर से देजकाजगन लाया जायेगा जहां वह अपने घर के लिये उड़ान भरेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण अतिरिक्त सावधानी को ध्यान में रखते हुये रूसी बचाव दल की टीम के साथ जब उनकी (अंतरिक्ष यात्रियों) मुलाकात हुयी तो उससे पूर्व उनकी कोरोना वायरस जांच की गयी । राहत प्रयासों में शामिल लोगों की संख्या सीमित थी।

केसिडी, इवानिशीन एवं वेगनर अप्रैल से ही अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे थे । नासा के केट रूबिंस, रूस के सर्गेई रेजिकोव तथा सर्गेई कुद-सेवरेचकोव एक सप्ताह पहले छह महीने के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुके हैं।