विदेश

Published: Jan 12, 2021 03:02 PM IST

आपातकाल घोषणाबाइडन के शपथ समारोह से पहले आपातकाल की घोषणा, हिंसा की आशंका को लेकर ट्रंप ने उठाया कदम     

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) से पहले और उस दौरान हिंसा (Violence) की आशंका को लेकर स्थानीय एवं संघीय अधिकारियों की बढ़ती चिंताओं के बीच देश की राजधानी के लिए एक आपातकालीन (Emergency) घोषणा जारी की।

इस घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को स्थानीय अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार समन्वय करने की अनुमति मिल गई है। ट्रम्प ने यह घोषणा ऐसे समय में जारी की है, जब पांच दिन पहले ट्रम्प समर्थक (Trump Supporters) भीड़ ने कैपिटल (Capitol Building) (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला (Attack) कर दिया था।

यह हमला उस समय किया गया था, जब संसद ने ट्रम्प की हार को प्रमाणित करने के लिए औपचारिक रूप से इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती शुरू की थी। उस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पहले कोलंबिया जिले के मेयर म्यूरियल बॉजर, वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ नॉर्थम और मैरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन ने लोगों से पिछले हफ्ते हुई हिंसा और कोविड​​-19 महामारी के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूर रहने का आग्रह किया। ट्रम्प की आपातकालीन घोषणा सोमवार से प्रभावी हो गई, जो 24 जनवरी तक लागू रहेगी।