विदेश

Published: Nov 12, 2020 01:53 PM IST

अमेरिका चुनावअलास्का में ट्रंप ने जीत दर्ज की, ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट' बढ़कर 217 हुए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) में अलास्का (Alaska) में कांटे की टक्कर में जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उनके ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ (Electoral College Vote) बढ़कर 217 हो गए हैं।

रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) ने अलास्का की सीनेट सीट पर भी अपनी पकड़ कायम रखी और इसके साथ ही 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में से 50 उनके नाम है। ट्रंप को यहां 56.9 प्रतिशत वोट मिले और डेमोक्रेटिक पार्टी के अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के नाम पर 39.1 प्रतिशत वोट पड़े।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ अब बढ़कर 217 हो गए हैं। वहीं तीन नवम्बर को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 543 में से 279 वोट हासिल करने वाले बाइडन को पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है।