विदेश

Published: Nov 24, 2020 10:38 AM IST

अमेरिका चुनावट्रंप की चुनौती को तगड़ा झटका, मिशिगन में बाइडन को मिली जीत 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लांसिंग (अमेरिका): मिशिगन (Michigan) के चुनाव अधिकारियों (Election Officials) ने राज्य में जो बाइडन (Joe Biden) की जीत की घोषणा सोमवार को कर दी। बाइडन राज्य में 1,54,000 मतों से विजयी घोषित किये गये हैं । उनकी इस विजय से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को तगड़ा झटका लगा है जो निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं।

बोर्ड ऑफ स्टेट कैनवासर्स ने तीन-शून्य से बाइडन को मिली विजय की पुष्टि की। इस बोर्ड में दो रिपब्लिकन एवं दो डेमोक्रेट हैं। ट्रंप के सहयोगी एवं चुनाव में पराजित होने वाले सीनेट उम्मीदवार जॉन जेम्स ने निर्णायक मंडल से मतदान की प्रक्रिया दो सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया था।

मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मिशिगन के लोगों ने जनादेश दे दिया है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने मिशिगन राज्य में 1,54,000 मतों से विजय हासिल की है और वह 20 जनवरी को हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।”