विदेश

Published: Nov 28, 2020 11:12 AM IST

अमेरिका चुनावट्रंप को तगड़ा झटक, मुकदमा खारिज करने के खिलाफ दल की अपील भी अस्वीकृत हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) के नतीजों को पलटने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की एक और कोशिश विफल रही। पेनसिल्वेनिया (Pennsylvania) की संघीय अपीली अदालत ने ट्रंप के दल की ओर से दायर मुकदमे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ‘‘राष्ट्रपति को वकील नहीं बल्कि मतदाता चुनते हैं।”

ट्रंप के दल ने पेनसिल्वेनिया में मुकदमा खारिज होने के खिलाफ थर्ड यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में अपील दायर की थी लेकिन तीन न्यायाधीशों के पैनल ने शुक्रवार को अदालत के पूर्व आदेश को बरकरार रखा।

न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘‘निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र के प्राण हैं।” चार दिन पहले ही पेनसिल्वेनिया में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन (Joe Biden) को राज्य में विजेता घोषित किया गया था। फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश स्टेफानोस बिबास की नियुक्ति ट्रंप द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘पक्षपात के आरोप गंभीर हैं लेकिन चुनाव को पक्षपातपूर्ण कहने भर से नहीं चलेगा, स्पष्ट आरोप और उनके समर्थन में सबूत भी होने चाहिए। यहां इनमें से कुछ भी नहीं है।”