विदेश

Published: Mar 23, 2021 09:25 AM IST

Jack Dorsey TweetTwitter के CEO Jack Dorsey के पहले ट्वीट को खरीदने की होड़, 29 लाख डॉलर में बिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सैन फ्रांसिस्को. ट्विटर के मुख्य (Twitter CEO) कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट (Jack Dorsey First Tweet) का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है। इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी।

मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।” ‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा। डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी। डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा। यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है। (एजेंसी)